सुंदरनगर : सुंदरनगर की भनवाड़ पंचायत स्थित देव श्री बाला कामेश्वर छज्जवार अपने 14 दिवसीय हार फेर पर निकल गए हैं इस दौरान देवता श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद देंगे और लोगों द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार कर लोगों के घर पर भी दर्शन देंगे। देव बाला कामेश्वर कमेटी के प्रधान यशपाल ने बताया कि देवता अपने देवलुओं संग 14 दिवसीय हार फेर पर निकल गए हैं इस दौरान देवता बोबर, चमुखा के पटियाला गांव, सध्यान, चुरड़, बानगलू, पड़सल, बगलेड़ा, थला, बोहट, पुघ, बाड़ी व कुलवाड़ा पहुंच कर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद देंगे और 5 जून को अपनी कोठी में विराजमान होंगे।
बता दें कि देव बाला कामेश्वर को बारिश का देवता माना जाता है जो भी बारिश को लेकर देवता के समक्ष मनोकामना करता है तो देता जरूर बारिश करते हैं. इसके साथ ही बता देव बाला कामेश्वर मंडी जिला के बड़ा देव कमरुनाग के सबसे छोटे पुत्र हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 394