
सुंदरनगर : व्यापार मंडल सुंदरनगर ने नागरिक अस्पताल को एक लाख पर्चियां (ओपीडी पेशेंट कार्ड) भेंट की हैं। मंगलवार को व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल के प्रभारी डॉ. चमन सिंह ठाकुर को यह पर्चियां सौंपी है। प्रवीण अग्रवाल ने बताया रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने व्यापार मंडल से ओपीडी पेशेंट कार्ड भेंट करने का आग्रह किया था। अस्पताल में सालाना करीब दो लाख ओपीडी पेशेंट कार्ड इस्तेमाल होते है। जिसे देने की सहमति देने के बाद व्यापार मंडल ने पहले चरण में एक लाख भेंट कर दी है। जबकि एक लाख ओपीडी पेशेंट कार्ड जो कंप्यूटराइज्ड होंगे अगले कुछ समय में अस्पताल को भेंट कर दी जाएंगे। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने व्यापार मंडल द्वारा अस्पताल को ओपीडी पेशेंट कार्ड भेंट करने की सराहना करते हुए इसके लिए व्यापारी वर्ग का आभार व्यक्त किया है।

Author: Daily Himachal News
