मंडी (नितेश सैनी) हिमाचल में बड़े बड़े भाषण देकर सीएम जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि वे बहुत जिद्दी हैं और मंडी में एयरपोर्ट बनकर रहेगा। लेकिन दिल्ली जाते ही सीएम घुटने टेक देंगे । मंगलवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने यह तंज कसा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के ही पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जिद्दी होने की बात कही थी। जिनको जनता से 18 माह बाद सत्ता से बाहर कर दिया।यदि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम रही है तो जयराम ठाकुर केंद्र से प्रदेश के लिए पैसा लेकर आंए। ताकि प्रदेश सरकार पर 71 हजार करोड़ का जो कर्ज हो गया है वो कम हो सके। वहीं सीएम जयराम ठाकुर के द्वारा कांग्रेस की चार्जशीट को लेकर दिए गए ब्यान पर रामलाल ठाकुर ने पलटवार किया है। भाजपा पिछली कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर आई थी। आज दिन तक सीएम जयराम ठाकुर उस चार्जशीट पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर पाए। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ तथ्यों के साथ चार्जशीट पेश करेगी।
राम लाल ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिस तरह बडी बडी कंपनियां 80 प्रतिशत डिफेक्ट पीस को सेल के माध्यम से बेचने का काम करती है। आज डिफेक्ट फीस की तरह प्रदेश की भाजपा सरकार जा रही है और जयराम दोबारा सीएम बनने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हर जगह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कांग्रेस सत्ता में आते ही उनकी सरकार की कई योजनाओं को बंद कर देगी। जबकि कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा ने किया है। सीएम जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं के फीते काट रहे हैं। अधिकारी योजनाएं ऐसी हैं जिनका 80 प्रतिशत कार्य कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरा कर दिया गया था। सीएम ने आज कुछ ऐसी सड़कों का फिर से उद्घाटन कर दिया, जिनका पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कई साल पहले उद्घाटन कर दिया था।
इससे पूर्व कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने गांधी भवन मंडी में जिला के सभी ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक कर आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।