
शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भाजपा विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी मौजूद रहे। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में हिमाचल से 100 फीसदी मतदान हो इस पर चर्चा की गई । बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव सत्ताधारी पक्ष के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होता है। ऐसे में चुनाव में मतदान करते समय कोई भी वोट खराब ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. हिमाचल से कोई वोट खराब ना हो इसका भाजपा विशेष ध्यान रख रही है।
मतदान को लेकर विधायकों को बार-बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले भाजपा विधायकों को होटल पीटरहॉफ में बैठक कर समझाया गया था। उसके बाद बद्दी में एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के साथ सभी विधायकों का संवाद कार्यक्रम रखा गया। तो अब शनिवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में विधायक दल की बैठक में भी इस बारे में गहन चर्चा की गई। बैठक का संचालन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। बैठक में भाजपा के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल, त्रिलोक जंवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में हिमाचल के एक विधायक का वोट वैल्यू 51 अंक है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विधायकों का वोट वैल्यू 64 अंक है। हिमाचल में भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां पर 68 विधायक, लोकसभा के 4 सांसद और राज्यसभा के तीन सांसद हैं।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 655
