मंडी/सरकाघाट: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व सरकाघाट के युवा नेता यदोपती ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि सरकाघाट विधानसभा की बदहाली को देखते हुए उन्होंने परिवर्तन यात्रा का आगाज किया और इस परिवर्तन यात्रा के पहले दिन उन्होंने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की अंतिम छौर की पंचायत त्रिफालघाट के थाना, चौकी, वैहल, बनौणी व भटेड़, बड़ौन, नवानी में जनसंपर्क किया। यदोपती ठाकुर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान वह लोगो से घर घर जाकर जनसम्पर्क कर रहे है. यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट की जनता का स्थानीय विधायक के प्रति मोह भंग हो चुका हैं तथा सरकार के कार्यप्रणाली से दुखी हो चुके हैं।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि पिछले 14 सालों से सरकाघाट में भाजपा के विधायक सतासीन है। 14 वर्ष के लम्बे अंतराल तक नेतृत्व करने के बावजूद भी सरकाघाट क्षेत्र में विकाश कार्यों को ग्रहण लगा है। सरकाघाट के लोगों को अपने काम करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। यदोपती ठाकुर ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान लोग बहुत सी जनसमस्याऐं रख रहे है, इन सभी जनसमस्याओं का निपटारा सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा करवाया जाएगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 584