मंडी : पेपर लीक मामले को लेकर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण ठाकुर सहित युंका के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं न्यायायिक जाँच करवाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। जिलाध्यक्ष तरुण ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस मामले की सीबीआई अथवा सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के सेवानिविरत न्यायाधीश से जांच नहीं करवाती तब तक यह अनशन चलेगा युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से पुुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में इसमें शामिल मुख्य संरगना को शीघ्र पकडने की मांग की है।
तरुण ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार घोटालों वाली सरकार हो गई है और इस सरकार के कार्यकाल में पहले जेओए परीक्षा घोटाला, एचआरटीसी कंडक्टर घोटाला व नवर्तमान मे पुुलिस भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामला सामने आया है। जिसमें लाखों रूपये में पुलिस भर्ती प्रश्न पत्र की खरीद फोख्त सामने आई है। पुलिस द्धारा इस मामले में अभी तक छोटे लोगों पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस अभी तक भी मुख्य सरंगना तक नहीं पहुंच पाई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 545