
मंडी/नेरचौक: अग्निवीर योजना को वापिस लेने के लिए बल्ह कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया। बल्ह कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की अगुवाई में ज्ञापन बल्ह तहसीलदार को सौंपते हुए कुलदीप ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर योजना शुरू होने से युवा बेरोजगारों का भविष्य बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि फौज में जो अग्निवीरों की भर्ती की नई योजना लेकर सरकार आई है, जिससे देश के नौजवान फौज में भर्ती किए जाएंगे। योजना के मुताबिक 4 साल बाद केवल 25 प्रतिशत युवाओं को रखकर बाकियों को निकाल दिया जाएगा। न तो इस योजना में सेवानिवृत्त सैनिकों को पेंशन का प्रावधान है। बल्ह कांग्रेस कमेटी देश के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और अग्निवीर योजना का पुरजोर विरोध करती है। कांग्रेस पार्टी सरकार से तुरंत इस योजना को वापिस लेने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार है कि मानती ही नहीं और हठधर्मिता के चलते इसे किसी भी सूरत में वापिस लेने के लिए तैयार नहीं है। कुलदीप ठाकुर ने कहा कि देश में आज बेरोजगारी भयंकर रूप धारण कर चुकी है, पिछले 4 वर्षों से जो भर्तियां रुकी हुई हैं उन्हें तुरंत बहाल किया जाए। जिन युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर मिलना है, उनके अप्वाइटमेंट लेटर जारी किए जाएं, जिन युवाओं ने लिखित परीक्षा दे रखी है उनके परिणाम तुरंत घोषित की जाएं।

Author: Daily Himachal News
