सुंदरनगर का अमन कुमार भारतीय वायु सेना में बना फ्लाइंग आफिसर, क्षेत्र में खुशी की लहर…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत कनैड के रामपुर गांव निवासी अमन कुमार भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बने हैं। अमन कुमार ने एनडीए पास किया और तीन साल तक महाराष्ट्र के पुणे में कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बादभारतीय वायु सेना को चुना और हैदराबाद स्थित भारतीय वायु सेवा अकादमी में फाइटर प्लेन चलाने का प्रशिक्षण लिया। बीते 18 जून को हैदराबाद में हुई पासिंग आऊट परेड के बाद वह फ्लाइंग आफिसर के पद के साथ वायु सेना का अभिन्न अंग बन गया है। अमन के पिता नागणु राम शिक्षा विभाग में प्रवक्ता के पद पर सेवानिवृत हुए है। माता प्रेमलता गृहणी है और बड़ा भाई अंकित एम-टेक कर रहा है। अमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कनैड से हासिल की। जिसके उपरांत उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में हुआ। वहां शिक्षा ग्रहण करते हुए पहले ही प्रयास में अमन ने एनडीए की परीक्षा पास कर ली। मंगलवार को ग्राम पंचायत कनैड के प्रधान बिशन दास ने इस उपलब्धि पर अमन कुमार व उसके अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बन कर उसने क्षेत्र व हिमाचल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया पासिंग आऊट परेड में उसके पिता नागणु राम, माता प्रेम लता व भाई अंकित भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!