सुंदरनगर : मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले तेजतर्रार युवा नेता अमित सैनी को हिमाचल युवा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। अमित सैनी को यह कार्यभार सौंपने से जहां एक ओर प्रदेश में युवा शक्ति संगठन होगी। तो वहीं दूसरी ओर युवाओं में एक नए रक्त का भी संचार होगा। इससे पहले अमित सैनी 2011 से युवा राजनीति में सक्रिय हुए थे और उन्हें ब्लॉक युवा कांग्रेस सुंदरनगर में महासचिव के पद पर ताजपोशी की थी और 2013 में दोबारा से इसी पद पर इनकी नियुक्ति की गई थी। 2016 में अमित सैनी को मंडी संसदीय क्षेत्र का महासचिव नियुक्त किया गया था और 2018 में फिर से मंडी संसदीय क्षेत्र के महासचिव का दायित्व सौंपा था। 2020 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अमित सैनी को मंडी संसदीय क्षेत्र का मीडिया कोऑर्डिनेटर का कार्यभार सौंपा था और 2021-22 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बार रूम कोऑर्डिनेटर पंजाब इलेक्शन में भी अपने सेवाएं दे चुके हैं।