नाचन विधानसभा क्षेत्र के चन्द्र कौशल बने प्रदेश युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव, जताया हाईकमान का आभार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/नाचन : हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस की नई बिग्रेड का ऐलान कर दिया गया है जिसमें मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के चन्द्र कौशल को प्रदेश युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी मिली है. चंद्र कौशल को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों सहित उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में चंद्र कौशल ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई है वह उसका अच्छे से निर्वहन करेंगे और यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व सहित प्रदेश हाईकमान का आभार व्यक्त किया है।

छात्र राजनीति से सक्रिय :
बता दे कि चंद्र कौशल 2010 से छात्र राजनीति से लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। चंद्र कौशल नें 2010 से 2013 तक महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर और 2013 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में एनएसयूआई के लिए कार्य किया। 2018 से 2019 के बिच उन्होंने इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन के सचिव पद के रूप में कार्य किया. इसके उपरांत उन्हें 2019 से 2021 तक मंडी लोकसभा यूथ कांग्रेस के सचिव पद पर भी कार्य करने का मौका मिला।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!