शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रतिष्ठत सीनियर सेकेंडरी स्कूल पोर्टमोर की 14 व 17 वर्ष की दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने सें हड़कंप मच गया है। दोनों नाबालिग छात्राएं सगी बहने हैं। मामले को लेकर नाबालिका छात्राओं के परिजनों ने छोटा शिमला थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 12 जुलाई को दोनों नाबालिग बहनें स्कूल गईं। लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटीं। 13 जुलाई को भी दोनों नाबालिग छात्राओं को हर जगह पर तलाशा गया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। वहीं हर जगह ढूंढने के बाद देर रात को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। परिजनों ने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें किडनैप करके अपने साथ ले गया है। परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द लापता छात्राओं को ढूंढने का प्रयास करें। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस की टीम स्कूल स्टाफ और छात्राओं की क्लासमेट से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस द्वारा लापता बहनों की तालश के लिए अलग-अलग टीमों का भी गठन कर दिया गया है। राज्य के सभी थानों में भी इसकी सूचना दे दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 में एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस नाबालिगों की तलाश में जुटी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 499