हिमाचल में बसों में छत पर बिठाई जा रही सवारियां, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ HRTC की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/करसोग : प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी एचआरटीसी सबक सीखने को तैयार नहीं है। कुल्लू के शनश में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे के बाद करसोग से स्यांज जा रही एचआरटीसी की बस कि छत पर सवारियां सफर करती हुई नजर आई। करसोग डिपो की ये बस सोमवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे भंथल के पास रुकी और अधिक भीड़ होने की वजह से सवारियों को छत पर बिठाया गया। इस दौरान मौक़े पर खड़ा एक व्यक्ति लोगों को बस की छत पर चढ़ने के लिए इशारा कर रहा था। छत पर छह से सात सवारियां चढ़ाए जाने के बाद बस आगे निकल गई। लेकिन इस बीच भंथल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एचआरटीसी की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच कैद हो गया। बताया जा रहा है कि करसोग बस स्टैंड से ही सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। जिसके बाद रास्ते के बीच पड़ने वाले स्टॉप पर मिलने वाली सवारियों को बस की छत पर चढ़ाया जा रहा था, हैरानी की बात है कि कुल्लू में एक निजी बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एचआरटीसी के बस चालक ने इससे कोई सबक नहीं लिया और नियमों को ताक पर रखकर सवारियाँ को बस की छत पर चढ़ा दिया। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता। जो एक जांच का विषय है।

………
उधर, लोगों का कहना है की ग्रामीण क्षेत्रों में रूटों पर बसें कम है। इसलिए जनता मजबूरी में छत पर सफर करने के लिए मजबूर है। लोगों ने सरकार से ग्रामीणों क्षेत्रों में बसों की संख्या बढाए जाने की मांग की है।
…………
उधर, आरएमएम करसोग पीयूष शर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। इस बारे में आदेश जारी किए जा रहे है। उन्होंने बताया की मामला सामने आने के बाद चालक से संपर्क किया गया तो बताया गया की सवारियां जबरदस्ती छत पर बैठ गई थी। जिन्हे अगले स्टेशन पर छत से उतार दिया गया था।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!