
मंडी/करसोग : प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी एचआरटीसी सबक सीखने को तैयार नहीं है। कुल्लू के शनश में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे के बाद करसोग से स्यांज जा रही एचआरटीसी की बस कि छत पर सवारियां सफर करती हुई नजर आई। करसोग डिपो की ये बस सोमवार दोपहर बाद करीब 1.30 बजे भंथल के पास रुकी और अधिक भीड़ होने की वजह से सवारियों को छत पर बिठाया गया। इस दौरान मौक़े पर खड़ा एक व्यक्ति लोगों को बस की छत पर चढ़ने के लिए इशारा कर रहा था। छत पर छह से सात सवारियां चढ़ाए जाने के बाद बस आगे निकल गई। लेकिन इस बीच भंथल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एचआरटीसी की बसों में सुरक्षित यात्रा का सच कैद हो गया। बताया जा रहा है कि करसोग बस स्टैंड से ही सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। जिसके बाद रास्ते के बीच पड़ने वाले स्टॉप पर मिलने वाली सवारियों को बस की छत पर चढ़ाया जा रहा था, हैरानी की बात है कि कुल्लू में एक निजी बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एचआरटीसी के बस चालक ने इससे कोई सबक नहीं लिया और नियमों को ताक पर रखकर सवारियाँ को बस की छत पर चढ़ा दिया। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता। जो एक जांच का विषय है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
