डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक
मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गई है। जिसकी परिजनों ने हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया। जिस पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंप बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बल्ह उपमंडल क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी बिना बताए कहीं चली गई है. उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल पाया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और युवती को ढूंढने के लिए आगामी कार्रवाई तेज कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 292