
ऊना (DHN24×7)
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में ऊना पुलिस के तहत सदर पुलिस थाना की टीम ने दो व्यक्तियों को 12.23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम ऊना पुलिस की टीम पुराना होशियारपुर रोड नजदीक रायजादा गेस्ट हाउस के समीप मौजूद थी उसी दौरान पाया कि शक के आधार पर जब होशियारपुर (पंजाब) के रहने वाले दो व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 12.23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ND&PS एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
