शिमला, 29 जुलाई : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित बाड़मेर जिला में वीरवार रात भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया. विमान क्रैश होने के साथ ही वह आग की भेंट चढ़ गया. प्लेन क्रैश में दोनों पायलट शहीद हो गए. जिसमे एक पायलट मंडी जिला के संधोल से सबंध रखता था. वही इस दुर्घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बाड़मेर के भीमड़ा में भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान क्रैश होने से विमान में सवार दोनों पायलटो के शहीद होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहां की यह दुःखद सूचना है कि इसमें वीरभूमि हिमाचल के जिला मंडी के वीर सपूत पायलट मोहित भी शहीद हुए हैं। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी हैं।