डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-करसोग
मंगलवार दोपहर आबकारी एवं कराधान विभाग करसोग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से नाके के दौरान अवैध रूप से शराब ले जारी रही पिकअप गाड़ी एचपी 30-9505 से वीआरवी संतरा की लागभग 239 बोतलें बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत चालक दिवान चन्द पुत्र मुनी लाल उम्र 37 वर्ष गांव घेणी डाकघर भन्थल करसोग के खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप को कब्जे लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को करसोग पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से नाके के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सनाराली में शकंरदेहरा से करसोग की तरफ आ रही पिकअप गाड़ी एचपी 30 – 9505 से 239 बोतले वीआरवी संतरा बरामद कर गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।