
मंडी : मंडी जिला की एक 26 वर्षीय महिला ने एक व्यक्ति पर शादी के नाम पर शारीरिक संबध बनाने के आरोप लगाए है। यही नहीं महिला ने शिकायत में बताया है कि महिला शादीशुदा है और अपने मायके में ही रहती है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला पुलिस थाना सदर में दी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह शादीशुदा है और पति से अलग मायके में ही रहती है। उसने बताया कि चार साल पहले वह रजत कुमार निवासी हमीरपुर से मिली और इसके बाद शादी करने के बहाने रजत कुमार ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबध बनाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है उनका कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Author: Daily Himachal News
