डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के बीणा गांव निवासी कनिका शर्मा ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कनिका शर्मा ने सेना अस्पताल सेंट्रल कमांड लखनऊ में सेवाएं देंगी। कनिका शर्मा (30) पत्नी देशराज शर्मा ने हाल ही में नर्सिंग लेफ्टिनेंट कॉमन पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। कनिका शर्मा के पति देशराज शर्मा आईआईएम सिरमौर में बतौर कनिष्ठ अभियंता तैनात है और ससुर सागर दत्त शर्मा और सास मीना शर्मा शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में सेवाएं देने उपरान्त सेवानिवृत्त हो चुके है। कनिका की 4 वर्षीय बेटी है। बेटी की उपलब्धि से ससुराल व मायके पक्ष में खुशी का माहौल है। कनिका शर्मा ने दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर हरिपुर और बारहवीं की पढ़ाई महावीर पब्लिक स्कूल से पूर्ण करने उपरांत सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला से पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की। कनिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने सुसराव व मायका पक्ष के सहयोग व मार्गदर्शन को दिया है।