डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – हिमाचल प्रदेश पुलिस और सरकार की लाख कोशिशें के बावजूद भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामले में प्रदेश की कुल्लू पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को 14.22 ग्राम चिट्टा/हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी अखाड़ा बाज़ार कुल्लू की टीम लोरन रोड़ पर गश्त पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान शक के आधार पर गंतू राम (40 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव दारट डाकघर जलपेड़ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मंडी की तलाश ली गई तो उसका कब्जा से 14.22 ग्राम चिट्टा/हीरोइन बरामद की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला कर जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।