
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेशनल हाइवे 154 मंडी-पठानकोट पर उरला के तालगहर के पास एक बस और कार की आपस में जोरदार टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में कार में सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए है। घायलों को नागरिक अस्पताल पधर पहुंचाया गया। जंहा उनका प्राथमिक इलाज होने के बाद जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया है। टक्कर के बाद नेशनल हाइवे पर करीब डेढ़ घंटा जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार मंडी से पालमपुर जा रही राम परिवहन की बस एचपी 53-0971 की पालमपुर की तरफ से मंडी जा रही एक टैक्सी एचपी 02एम – 0419 के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार में सवार 5 लोगों को चोटे आई है। जिन्हे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा दोपहर को उस समय हुआ जब मुश्लाधार बारिश हो रही थी। यह हादसा उमण्डल मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर उरला के पास हुआ लेकिन पधर से पुलिस को पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायलों की पहचान चालक अमर जीत, मंजीत कौर 37 वर्ष, रणजीत कौर 48 वर्ष, हरजिंदर कौर 18 वर्ष, गुरविंदर सिंह 47 वर्ष के रूप में हुई है।
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को पधर अस्पताल से मंडी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से जाम को खोलकर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी। पुलिस जांच में जुट गई है।


Author: Daily Himachal News
