
कुल्लू, 02 अगस्त : कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शर्ची से एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे 63 वर्षीय भाग चंद, पुत्र स्वर्गीय माडू राम, गांव बंदल घर से घराट के लिए निकला था. जब शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका।

लापता बुजुर्ग के बेटे योग राज ने बताया कि उनके पिता सोमवार शाम से लापता हो गए हैं. वह अपने घर से घराट के लिए निकले थे, लेकिन वापिस घर नहीं लौटे. उन्होंने अपने स्तर पर पिता की तलाश की लेकिन उनका कोई भी अता पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने नदी किनारे वाले रास्ते पर जाते हुए देखा था. उनकी चलने वाली लकड़ी की लाठी उसी रास्ते में मिलने पर परिजनों को उनके नदी में बहने की आशंका जताई है. परिजन पिछ्ली रात से ही भाग चंद की तलाश में नदी किनारे खोज बीन कर रहे हैं।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
