
कुल्लू/बंजार, 07 अगस्त : (हरीकृष्ण कौल) कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में 73वां वन महोत्सव उपमंडलीय स्तरीय बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. यह वन महोत्सव गोपालपुर पंचायत के अंतर्गत पनिहार गांव में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया. 73वें वन महोत्सव के मुख्य अतिथि बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने शिरकत की इस मौके पर वन मंडल अधिकारी बंजार प्रवीण कुमार ठाकुर वन क्षेत्राधिकारी संजू देवी वन विभाग के आला अधिकारियों ने विधायक का स्वागत व अभिनंदन किया. इस मौके पर वन मंडल अधिकारी बंजार प्रवीण कुमार ठाकुर ने कहा कि उपमंडल स्तरीय 73वां वन महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया है जो वन महोत्सव इस वर्ष गोपालपुर पंचायत में उपमंडल स्तरीय के रूप में मनाया गया है इस वन महोत्सव में सैकड़ों पेड़ पौधों को लगाया गया और इस पर उन्होंने कहा कि सभी लोग इन पेड़ों की रक्षा करें यदि हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे तभी हम जीवित है यदि जंगल ज्यादा से ज्यादा काटते रहेंगे तो हमारी प्राणवायु खत्म होती जाएगी और वर्षा भी समय पर नहीं होगी उन्होंने कहा कि हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कहां की सरकार लोगों की भलाई के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चला कर के लोगों को सुविधा प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के लगाने से उनकी रक्षा करने से हमारा जलवायु सुरक्षित रहता है इसलिए सभी को वनों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बंजार में कई योजनाओं को सिरे चढ़ाया है उन्होंने कहा कि सड़कों का जाल बिछाया गया है अनेक विभागों में कई प्रकार की योजनाओं को लागू करके लोगों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है. इस मौके पर वन मंडल अधिकारी बंजार प्रवीण कुमार ठाकुर, एसडीएम बंजार पीसी आजाद, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजो देवी, हुकम चंद, प्रधान दीवान चंद व अन्य विभागों तथा वन विभाग के आला अधिकारी तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Author: Daily Himachal News
