
सुंदरनगर: हिमालयन ब्लड डोनर्स एवं युवक मंडल हराबाग के सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चमुखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ कर युवाओं को महादान माने जाने वाले रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में हिमालयन ब्लड डोनर संस्था और युवक मंडल हराबाग के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी भागीदारी निभाई। रक्तदान शिविर में कुल 74 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एसडीएम धर्मेश रमोत्रा, हिमालयन ब्लड डोनर के अमन सेन और युवक मंडल हराबाग के प्रधान रिंकू ने युवाओं का आह्वान किया कि रक्तदान को अपनी जिदगी का हिस्सा बनाएं ताकि जरूरत पड़ने पर रक्त किसी भी जरूरतमंद की जिदगी बचाने के काम आ सके। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों संग समस्त ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे। वहीं इस मौके पर ब्लड बैंक मंडी की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 580
