
मंडी : जिला मंडी के नेरचौक में एटीएम से निकाली गई राशि की रशीद निकालने की एवज में शरारती तत्वों द्वारा कार्ड बदल कर 75 हजार रूपए की राशी का गबन किया गया है। वहीं बल्ह पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बल्ह पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अजय गुलेरिया (30 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार गांव और डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी गत सांय उसने एसबीआई नेरचौक के एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले उस समय एटीएम में 5-6 लड़के खड़े थे। लड़कों ने उसे रसीद लेने को कहा रसीद न निकलने पर एक लड़के ने इसका एटीएम लेकर रसीद निकालने लगा लेकिन रसीद नहीं निकली यह वापस घर चला गया तथा बाद में इसे 75 हजार रुपए निकालने के मैसेज आए। उसने कहा है कि उसे शक है कि इन्हीं लड़कों ने एटीएम बदलकर हेराफेरी से चोरी करके पैसे निकाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
