
शिमला, 28 जुलाई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही हैं. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वीरवार हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 930 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 605 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं. राहत की बात है की प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण किसी ने अपनी जान नहीं गवाई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,138 लोगों की मौत हो चुकी है. और सक्रिय मामलों की संख्या 5239 पहुंच है। हालांकी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं इसका कारण है कि लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। उधर हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर अहम निर्णय लिया गया है जिसमें अब प्रदेश में मास्क लगाना भी जरूरी हो गया है।



Author: Daily Himachal News
