
हमीरपुर :
हमीरपुर से दियोटसिद्व जाने वाली एचआरटीसी की बस सोमवार सुबह बाडी फरनोल संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। गनीमत रही कि बस पेड़ से टकरा गई नहीं तो बडा हादसा हो जाता और बस गहरी खाई में जा गिरती जिससे जान माल का नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एचआरटीसी हमीरपुर डिपु की बस दियोटसिद्व बाया बाडी फरनोल होकर जा रही थी कि बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने स्टेरिंग से नियंत्रण खो दिया। हालांकि बस चालक ने बस पर नियंत्रण करने की कोशिश की लेकिन बस बेकाबू हो गई और मोड पर पेड़ से टकरा गई। बस में बैठे हुई सवारियों को मामूली सी चोटें आई है जबकि परिचालक को ज्यादा चोटें आने पर एबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज में पहुंचाया गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में ओकार राणा, अश्वनी कुमार ने बताया कि एचआरटीसी की बस में तकनीकी खराबी आने से हादसा हुआ है लेकिन बस के पेड से टकरा जाने से बस खाई में गिरने से बच गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 587
