कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है. और बीते 3 दिनों से कुल्लू जिला में नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ताजा मामले में रविवार रात कुल्लू पुलिस की टीम ने एक 34 वर्षीय व्यक्ति को 930 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम बढ़ई में गश्त
पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर आलमचंद पुत्र जंगलू राम निवासी गांव आंगनी डाकघर बढ़ई तहसील व जिला कुल्लू की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 930 ग्रांम चरस बरामद की गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले में जांच की जा रही है। आगामी कार्रवाई के लिए सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में कैंसर से पूछताछ की जाएगी।
इधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव चंद शर्मा ने कहा कि व्यक्ति से 930 ग्राम चरस बरामद की गई है व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 394