
मंडी/गोहर (संजीव कुमार)
हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में हो रही बारिश के कहर बनकर बरप रही है ताजा मामले में शनिवार जिला के गोहर उपमंडल के गणेश चौक-जंजैहली सड़क मार्ग पर (डोभा नाल) के समीप में भारी मात्रा में मलबा व विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया. जिस कारण सड़क के दोनों और लंबा जाम लगा रहा. वही मौक़े लोक निर्माण विभाग जेसीबी सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 घंटे के बाद सड़क मार्ग को बहाल किया गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग गोहर के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। और आवाजाही सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है।


Author: Daily Himachal News
Post Views: 218
