मंडी : हिमाचल प्रदेश के बल्ह पुलिस थाना के अंतर्गत नेरचौक कलखर मार्ग पर गत रात्रि लखवान के समीप खाली सिलेंडर से भरा एक ट्रक सड़क मार्ग से लुढ़क गया जिससे ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर HP20H-5765 पर खाली सिलेंडर लेकर ऊना जा रहा था। ट्रक को रमन कुमार चला रहा था। रात को जब ट्रक लखवान के नजदीक मोड़ के समीप सड़क मार्ग से नीचे लुढ़क गया। ट्रक के लुढ़कने के उपरांत उसमें लदे सिलेंडरों से जोर की आवाजें आई जिस कारण आसपास के लोग भी जाग गए। हालांकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 163