कुल्लू : कुल्लू पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात एक कर दी है। इसी मुहिम के तहत कुल्लू पुलिस की एक टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर अप्पर बदाह पाहनाला सड़क के समीप जालंधर के एक व्यक्ति मन्धीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह जालंधर (पंजाब) के कब्जा से 14.86 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जा से चिट्टा बरामद किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मामले को लेकर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।