
मंडी : राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज मंडी की विभिन्न समाज सेवी संगठनों से बातचीत की और समाज को उनके माध्यम से दिए जा रहे योगदान की जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक संगठन सही मायनों में धरातल में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि ये संगठन लोगों से सीधे संपर्क में रहते हैं और सेवा भाव से समाज सेवा कर रहे हैं। समाज से संबंध ही हमारी शक्ति है। उन्होंने कहा कि बुराई तुरंत सम्यक के सामने आ जाती है लेकिन ऐसे लोग जो लोगों की भावनाएं स्पर्श करते हैं उनके कार्य भी समाज के सामने आने चाहिये। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जाने के प्रयास किये किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से विभिन्न सामग्री इन संगठनों कर माध्यम से वितरित की जा सकती है।
इस मौके पर राज्यपाल ने जंगलों में लगने वाली आग तथा पौधरोपण जैसे विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि औषधीय बौधों के रोपण पर विशेष बल दिया जा सकता है। महोने कहा कि वह शीघ्र ही प्रदेश के 200 स्कूलों से इस अभियान को आरंभ किया जाएगा। आमजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और सामाजिक सरोकार के विभिन्न विषयों पर सहयोग का आश्वासन दिया।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 685
