
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नाबालिग के साथ बलात्कार करने की कोशिश का मामला सामने आया है। शहर के साथ लगते गांव की यह घटना है। आरोपी नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर रहा था। जैसे ही युवती ने जोर जोर से आवाजे लगाई और वहां से भागी। इस दौरान घास काटने गई महिला ने युवती के चिल्लाने की आवाजे सुनी और मौके पर पहुंची। महिला को देखकर आरोपी वहां से भागने लगा। महिलाओं ने आरोपी को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। आरोपी की पहचान दलीप गांव कायना के तौर पर की गई है। महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 676
