शिमला : बीती 3 जुलाई को हिमाचल प्रदेश पुलिस के आरक्षियों की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार शाम घोषित कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 पदों के लिए 3 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इस लिखित परीक्षा में कुल 69405 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं की नियमानुसार चैकिंग करने के पश्चात रविवार को अपराहन लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 12336 प्रत्याशी उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण हुए प्रत्याशियों में 9629 पुरुष और 2707 महिलायें शामिल है। लिखित परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश पुलिस की वैबसाईट” citizenportal.hppolice.gov.in पर उपलब्ध है। इस के उपरान्त आरक्षियों की भर्ती की आगामी प्रक्रिया सम्बन्धित जिलों द्वारा पूरी की जायेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू ने दी है।
Una : https://bit.ly/3AG5t8a
Bilaspur : https://bit.ly/3RnPnWD
Solan : https://bit.ly/3NUpL0D
Mandi : https://bit.ly/3uCz0vv
Kinnaur : https://bit.ly/3aukTBO
Hamirpur : https://bit.ly/3yrosRb
Sirmour : https://bit.ly/3RyBipA
Chamba : https://bit.ly/3avCcCv
Kangra : https://bit.ly/3RrcuQ3
Lahul Spiti : https://bit.ly/3z40kFX