डेली हिमाचल न्यूज़ : ऊना
ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के तहत मुच्छाली की 22 वर्षीय नवविवाहिता की सर्पदंश के चलते मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान कंचन पत्नी सुनील कुमार निवासी मुच्छाली के रूप में हुई है. गौरतलब है कि कंचन की शादी एक महीना पहले ही हुई थी. बंगाणा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कंचन की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक कंचन देवी अपने रसोई घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. तबीयत बिगड़ने पर महिला को बंगाणा अस्पताल ले जाया गया, जहां से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया. हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन होशियारपुर के अस्पताल ले गए, जहां पर विवाहिता की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।