खुद को आईपीएस अधिकारी बता हिमाचल के युवक से की ठगी, गिरफ्तार…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला

मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर धर्मशाला के युवक से ठगी कर डाली। आरोपी ने शिकायकर्ता को 85 हजार रुपये की चपत लगाई है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान शाहपुर के अनसुई गांव निवासी 29 वर्षीय विकास चौधरी के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट की नीलामी में सस्ती कीमत पर एप्पल आईफोन और मैक बुक दिलाने का झांसा देकर अपने खाते में 85 हजार रुपये जमा करवाने को कहा, जिसे जमा करवा दिया गया। आरोपी ने खुद को इंटरपोल मुंबई के लिए काम करने वाला आईपीएस अधिकारी बताया था। जब धर्मशाला निवासी पीड़ित को खुद से हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुंबई में टैक्सी ड्राइवर है।

उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 170, 419, 420 के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!