डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विश्व जागृति मिशन सुंदरनगर मंडल द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर बीएसएल कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित सत्संग व भजन सकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु जी महाराज के अनुयायियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सुंदरनगर मंडल के प्रधान प्यारे लाल गुप्ता व नागेंद्र कुमार ने अपने भजनों से सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। प्यारे लाल गुप्ता ने आओ जोत जगाए मिल के गुरु का द्घवारा है, रघुपति राघव राजा राम, नाम उसी का लिया करो, दिल की वाणी, तुम बिन कौन हमारा है, मेरे गुरु के चरण प्यारे प्यारे, ऐ मेरे वतन के लोगों,शरण में आए है हम तुमारे और नागेंद्र कुमार ने मेला सतगुरु का व नाम उसी का लिया करो इत्यादि भजन पेश कर सबको भाव विभोर कर दिया। अपने संबोधन में प्यारे लाल गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर गुरु महाराज का संदेश सुनाया और गुरु की महिमा का बखान किया। इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मिशन के महासचिव अनिल गुप्ता, प्रेस सचिव परशोत्तम दत्त, सह सचिव धनीराम, वरिष्ठ उप प्रधान रोशन लाल कपूर, उप प्रधान आरपी धीमान और शिव राम सैनी सहित अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहें।