डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी/गोहर
नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने चच्योट स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षुओं से भेंट की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। विधायक विनोद से कुछ आईटीआई प्रशिक्षुओं ने संस्थान में बंद पड़े शौचालय की शिकायत की। इस पर विधायक ने तुरंत आईटीआई प्रबंधन को शौचालय ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक ने छात्रावास की जमीन को लेकर आईटीआई प्रबंधन से चर्चा की और जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए। विधायक ने आईटीआई चच्योट से प्रतिनियुक्ति पर अन्य संस्थानों में गए प्रशिक्षकों को जल्द वापस बुलाने के निर्देश दिए। आईटीआई चच्योट के प्रधानाचार्य मुनीश शर्मा ने बताया कि विधायक ने आईटीआई का दौरा किया। उन्होंने बताया कि विधायक ने जो भी आदेश दिए हैं, उनका पालन किया जा रहा है।