
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड में भीम आर्मी के अध्यक्ष महक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर राजपूत समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक तथा अमर्यादित टिप्पणी का कड़ा संज्ञान लिया गया। महासभा ने सर्वसम्मति से हर माध्यम और संगठनात्मक तौर पर इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया। मंडी जिला के सुंदरनगर में महासभा की बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कहा गया महक सिंह द्वारा इस प्रकार की भड़काऊ बयानबाजी जानबूझकर समाज में दंगा फसाद कराने के उद्देश्य से की गई है। जिससे समस्त राजपूत समाज विशेषकर युवा व महिला वर्ग बेहद आक्रोशित और आहत हुआ है।

जानकारी देते हुए महासचिव केएस जम्वाल ने बताया भीम आर्मी के अध्यक्ष के खिलाफ एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश व सभी संबंधित राजपूत व प्रदेश स्तरीय क्षत्रिय सभाओं के साथ मिलकर इसके विरोध में प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान छेड़ेगी और इस प्रकार के असामाजिक और अराजकता फैलाने वाले लोगों से निपटने व इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां करने पर अंकुश लगाने के लिए अपने समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को संगठित करेगी। उन्होंने कहा की इसको लेकर प्रदेश भर के पुलिस थानों में भी मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं।
बैठक में जिला मंडी के संयोजक डीके चंदेल, युवा प्रभारी रणविजय सिंह, भीम सिंह सेन, घनश्याम ठाकुर, गोली ठाकुर, अखिलेश सिपहिया, नरोत्तम चंद व महेंद्र पाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
