मंडी/पंडोह, 04 जुलाई (DHN24×7-विशाल वर्मा) :
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए 10 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। 10 अगस्त तक जिन्होंने आवेदन किया वही प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया में भाग ले पाएंगे, जबकि इसके बाद ऑनलाईन प्रक्रिया पूरी तरह से बंद हो जाएगी और ऑफलाईन भी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन दिनों जिला के स्कूलों में बरसात की छुट्टियां भी चली हुई हैं और अभिभावकों के पास यह सुनहरा मौका है कि वे छुट्टियों का फायदा उठाते हुए अपने बच्चों के दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन करें। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभिभावकों का बच्चा मंडी जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बच्चे की जन्मतिथि 01.05.2012. से लेकर 31.07.2014 के बीच होनी चाहिए। यह दाखिला प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए है और इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसकी अंतिम तारीख 10 अगस्त 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने तथा अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in या जवाहर नवोदय विद्यालय पडोह, मंडी की वैक्साइट https://novodaya.gov.in/nvs/nvs-school/ MANDI/en/home का अवलोकन करें अथवा दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7500741897, 8219207178, मंडी : जेएनवी पंडोह में चाहते हैं दाखिला, तो 10 अगस्त तक ऑनलाईन करें आवेदन,, पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 09:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।