मंडी : दर्जनों घरों के उपर मंडरा रही मौत, कोई नहीं कर रहा सुनवाई…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : पंडोह-विशाल

मंडी जिला के पंडोह बाजार के साथ लगते अप्पर पंडोह के दर्जनों परिवार 11 किलोवॉट के खतरे में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इन परिवारों को हर समय यही डर सताता रहता है कि पता नहीं कब 11 किलोवॉट का करंट उनके घरों पर कहर बनकर टूट पड़ेगा। अप्पर पंडोह निवासी चेतन शर्मा, लाल चंद शर्मा, ठाकर दास, भूषण शर्मा, नागेंद्र शर्मा, रूकमणी शर्मा, विपन शर्मा, लीला देवी, हेम राज शर्मा और बाल बिहारी शर्मा आदि ने बताया कि उनके घरों के उपर से बीबीएमबी की 11 केवी की लाईन गुजरती है। इस कारण इनके घरों पर हर समय खतरा मंडराया रहता है। इन्होंने कई बार बीबीएमबी प्रबंधन को इस विषय में पत्र लिखकर और व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचित किया लेकिन प्रबंधन की तरफ से कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई कार्रवाई की गई। इनका कहना है कि इनके पास कहीं और जमीन भी नहीं जहां पर जाकर ये अपना दूसरा आशियाना बना सकें। ग्रामीण लोगों से आग्रह किया है कि घरों के उपर से गुजर रही इस लाईन को यहां से बदला जाए और किसी दूसरे खाली स्थान से होकर ले जाया जाए। यदि प्रबंधन हमारी बात को नहीं मानता तो सभी लोग एकत्रित होकर बीबीएमबी के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

वहीं, बीबीएमबी पंडोह के विद्युत एवं यांत्रिक मंडल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि इस बारे में एक पत्र उनके कार्यालय में प्राप्त हुआ है। बिजली की तारें काफी पुरानी हैं। अधिकारियो को मौके पर भेजकर मौका किया जाएगा। जो रिपोर्ट आएगी उसे उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और जो दिशा निर्देश प्राप्त होंगे उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!