आपदा की इस घड़ी में दिल खोलकर हिमाचल की सहायता करे केंद्र सरकार : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

केंद्र सरकार आपदा की घड़ी में सिर्फ सहानुभूति की बात करने की बजाए जल्द से जल्द से दिल खोल कर प्रदेश की सहायता करनी चाहिए। यह बात मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी दौरे के दौरान मीडिया से औपचारिक बातचीत के दौरान कही। मुकेश अग्निहोत्री ने अपने मंडी दौरे के दौरान जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा भी की गई। वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए बनाए गए राहत शिविरों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सूबे में घटी प्राकृतिक आपदा को लेकर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 72 घंटों में हालात चिंताजनक थे। इसलिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ती है। इसको लेकर केंद्र सरकार को जल्द से जल्द प्रदेश की मदद करनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसी कुदरती कहर को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार राहत कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में बचाव कार्यों को लेकर फील्ड में मशीनरी पूरी तरह से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिकारियों की बैठकों में राहत कार्यों की समीक्षा की जा रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कई जगह पर रास्ते बंद होने के कारण एचआरटीसी की बसें फंसी हुई है। उन्होंने कहा कि मंडी-कुल्लू सड़क मार्ग खुलने के बाद बसों को सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जल त्रासदी के बाद राहत कार्य की मुहिम चली हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। मंडी क्षेत्र में पानी की व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में जानकारी प्राप्त की गई है और पानी की व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी क्षेत्र के लोगों को जल्द ही साफ सुथरा पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

बता दें कि प्रशासन द्वारा मंडी के ब्यास सदन और गुरुद्वारे में बनाए राहत शिविरों का निर्माण किया गया है। प्रशासन ने बाढ़ के खतरे के चलते 200 के करीब लोगों को राहत शिविर बना कर ठहराया है। उनके ठहरने, भोजन,पानी, दवाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विधायक सदर अनिल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, कांग्रेस नेता चेत राम ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सौम्या साबशिवन, एडीसी निवेदिता नेगी, एडीएम अश्वनी कुमार, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उपेन्द्र वैद्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!