डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलाधार बारिश के कारण मुश्किलों का दौर जारी है। बीते 3 दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण बाहरी राज्य से आए हुए गाड़ियों के चालक व परिचालक परेशान है। मंडी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐतिहात के तौर पर वाहन चालकों को बल्ह घाटी के नागचला में रोका गया है। वहीं 3 दिनों से परेशानियां झेलते हुए चालक व परिचालक सड़क पर रातें काटने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि इस आपदा की स्थिति में स्थानीय ढाबा संचालकों द्वारा खाना पीना खाने पीने के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। आलम यह है कि वाहन चालकों के पास अब खाने को लेकर भी पैसे नहीं बचे हैं। इस कारण बाहरी राज्यों के वाहन चालकों को अब खाने के भी लाले पड़ गए हैं। चालकों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा उन्हें स्थिति को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। फाजिल्का पंजाब के रहने वाले वाहन चालक गैरी व अबोहर पंजाब के चालक संदीप का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है स्थानीय ढाबा संचालकों द्वारा चाय के गिलास भी 30 रूपये में बेचा जा रहा है। इससे साफ नजर आ रहा है कि ढाबा संचालकों को आपदा में भी अवसर मिल चुका है।