डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वूमेन क्लब ने जिला मंडी के ग्राहण और बढ़ानु गांव में बाढ़ पीड़ितों को रसोई के सामान का वितरण किया। इसमें 7 गैसचूल्हा, 7 कुकर, 7 कड़ाई, 7 कड़छी, चार गिलास चार थालियों के 7 सेट पीड़ितों को क्लब की ओर से दिए गए। क्लब की मीडिया प्रभारी रुचि ने बताया कि इस मौक़े क्लब की पाँच लोगों की टीम अमिता, सरला, शिवाली व आर्ट ऑफ़ लिविंग टीचर राजकुमार ने जाकर यह सामान ग्राहण और बढ़ानु गांव में जाकर पीड़ितों को सौंपा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 244