डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चूका है. कई जगह सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोगो को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ हाल हालात हैं ग्राम पंचायत जयदेवी से स्यांजीकोठी सड़क मार्ग के यहां आयुर्वेदिक चिकित्सालय जयदेवी के समीप सड़क का एक हिस्सा गिरने के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई है। जिस कारण क्षेत्र के 25 गांव की करीब 3 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है और लोगो को अपने गंतव्य की ओर पहुंचने के लिए पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता गोहर को पत्र सौंप कर सड़क मार्ग को ठीक करने का आग्रह किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया गया। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्यांजीकोठी पंचायत के वार्ड सदस्य बबलू ने बताया कि ग्राम पंचायत जयदेवी से स्यांजीकोठी जाने वाले सड़क का एक हिस्सा गिरने के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई। 20 से 25 गांव का संपर्क एक दूसरे के गांव से कट चुका है और बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को पत्र सौंपकर इसे ठीक करने का आग्रह किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी यह आज दिन तक ठीक नहीं हो पाया।
वहीं जयदेवी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य मनीराम ने बताया कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द विभाग को निर्देश देकर सड़क मार्ग को ठीक किया जाए ताकि लोगों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।