डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने नशे के सौदागर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एस.आई.यू. टीम ने मंडी शहर में जिला में चिट्टे की मुख्य सप्लायर महिला सहित मंडी जिला की एस.आई.यू. टीम ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी महिला की बेटा और बेटी भी इस कारोबारी में शामिल थे। जानकारी के अनुसार वीरवार को एस.आई.यू. टीम मंडी द्वारा मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जेल रोड़ मंडी के महिला के मकान में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में तलाशी की गई। इस तलाशी के दौरान काफी लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त मंडी निवासी उमा देवी (48) पत्नी अमित कुमार, उसका बेटा अरुण (25) पुत्री अमिशा (22) और भतीजे अभिषेक (23) से तलाशी के दौरान 12.42 ग्राम चिट्टा, 2.75 ग्राम स्मैक व 2 लाख 9 हजार 500 रुपए नकदी सहित वजन तोलने की मशीन बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. का मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई महिला मंडी जिला की सबसे बड़ी नशा स्पलाई करने की सरगना थी। यह अपने बेटा-बेटी और पंजाब से नशे का कारोबार करने वालों के साथ यह गिरोह चलाया हुआ था।
बता दे कि उमा देवी को पहले भी एस.आई.यू. टीम ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त आरोपी महिला से केवल 26 हजार रुपए की राशि बरामद हुई थी। एस.पी. मंडी सौम्या सांबसिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना के क्षेत्र जेल रोड़ में आरोपी महिला को उनके बेटे-बेटी और पंजाब से आए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कार्रवाई के दौरान चिट्टा लेने पहुंचे युवक-युवती पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान जब एस.आई.यू. टीम कार्रवाई कर रही थी तो उस वक्त कुछ युवक नशीले पदार्थ खरीदने के लिए महिला के घर पहुंचे। इनमें एक युवती भी शामिल थी। उन्हें भी पुलिस ने मौके पर पकड़ा और उनके परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की।
4 लोग गिरफ्तार : एसपी
एसपी मंडी सौम्या साम्बसिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना के तहत जेल रोड में आरोपी महिला, उसके बेटे- बेटी और पंजाब से आए व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।