डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
भारत मे सविधान के साथ साथ न्याय प्रणाली अभी जिंदा है यह बात राजीव गांधी पचायती राज संगठन के प्रदेश सहसयोंजक हीरापाल ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम के मामले में बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा को माफ किया और उन्हें लोकसभा में बैठने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के ऊपर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की प्रशंसा करती है इस फैसले से प्रतीत होता है कि आज भी कानून जिंदा है।
हीरापाल ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोक सभा में राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता. पिछले 10 वर्षों में धर्म की आड़ में समुदाय की राजनीति कि आड़ में इतनी नफरत बढ़ गई है की एक दूसरे के खिलाफ आज हत्या गालियां धरना प्रदर्शन खून खराबा सरेआम चौराहे पर गुंडागर्दी हो रही है. ऐसा लगता है कि देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है परंतु फिर भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीच-बीच में कई बार ऐसे निर्णय राष्ट्र के हक में दिए है जिससे राष्ट्र के लोगों को कम से कम सर्वोच्च न्यायालय के ऊपर तथा उसकी कार्यप्रणाली के ऊपर कोई शक की गुंजाइश नहीं रहती। हीरापाल ठाकुर ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय से राष्ट्रीय की जनता को समय समय पर न्याय मिलता रहेगा।