डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला के अस्पतालों में चल रही रक्त की कमी को पूरा करने के लिए जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसी के तहत रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सुकेत द्वारा बीबीएमबी अस्पताल कॉलोनी सुंदरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिवर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा ताकि जिला के अस्पताल में चल रही रक्त कि कमी को समय रहते पूरा किया जा सके।
रोटरी क्लब ऑफ सुकेत के प्रधान तिलक नायक ने बताया कि रविवार को बीबीएमबी अस्पताल कॉलोनी सुंदरनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि जिला के अस्पतालो में चल रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 150