डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – बिलासपुर
भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) ने कोयला मंत्रालय द्वारा हाल ही में संपन्न कोयला ब्लॉक नीलामी में उत्तरी धादु (पूर्व) कोयला ब्लॉक के लिए बोली जीती है। जानकारी देते एनटीपीसी कोलडैम की कार्यपालक (जनसंपर्क) अर्निशा डाबले ने बताया एनटीपीसी प्रबंधन के कठोर प्रयासों और रणनीतिक योजना के बाद एनएमएल ने झारखंड में उत्तरी धादु (पूर्व) कोयला ब्लॉक से कोयला विकसित करने और निकालने का अधिकार सुरक्षित कर लिया है। जिसमें 439 मिलियन टन का कोयला भंडार है और अधिकतम क्षमता 4 मिलियन टन प्रति वर्ष है। उन्होंने बताया यह एनएमएल की पहली व्यावसायिक कोयला खदान होगी। यह सफल बोली एनएमएल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाती है, जो भारत की ऊर्जा सुरक्षा के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
उन्होंने एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में एनएमएल यह सुनिश्चित करेगा कि सभी खनन गतिविधियां उच्चतम सुरक्षा और स्थिरता मानकों का पालन करते हुए पर्यावरण की अत्यधिक देखभाल के साथ की जाएं। कोयला ब्लॉक नीलामी में सफल बोली एनटीपीसी की मजबूत दृष्टि, दृढ़ता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।