डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का सेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए मेरिट आधारित पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 तक कर दी है। विश्वविद्यालय की कुलपति एवं प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने प्रवेश सूचना आदेश जारी कर दी है। 16 अगस्त तक इच्छुक छात्र पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक https://ekadamic.in/spum_2023 यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.spumandi.ac.in पर उपलब्ध है। विभिन्न पीजी कोर्सों में काउंसलिंग की तिथि शीघ्र ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। अनुपमा सिंह ने कहा की छात्र एडमिशन एवं काउंसलिंग की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर निरंतर देखकर अपडेट लेते रहे।