
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहडू उपमंडल की टिक्कर तहसील के तहत टिक्कर बाजार में एक दुकानदार की ओर से मानवता को शर्मसार करने वाली हरकत सामने आई है। जहां पर उसने एक मासूम की नादानी पर आक्रोशित होकर उसे पिटने, आंखों मे मीर्ची डालकर लोगों के सामने उसे निर्वस्त्र कर लोगों के सामने पिट डाला। हैरत की बात तो तब हुई आरोपी ने इस पुरे शर्मनाक कृत्य को भरे बाजार में दर्जनों लोगों के बीच किया लेकिन मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे।

वही पुलिस ने गत दिनों पहले हुए इस शर्मासार कृत्य को लेकर धारा 341, 323 और 75 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज मामला दर्ज किया है। जिसमें पीडित मासूम के पिता नरेश ने बताया कि आरोपी राहुल सोनी पुत्र शिव कुमार ने मिठाई की दुकान मे मेरे 15 वर्षीय मासूम बेटे का रास्ता रोक उसे बेहरहमी से पीटकर सभी लोगों के सामने निर्वस्त्र किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाला है।
उधर, डीएसपी रोहडू रविद्र शर्मा ने बताया कि मासूम के साथ हुए इस जुर्म को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला बेहद संगीन है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा की आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाही अमल में लाई जाएगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
